Friday, March 14
Shadow

जालंधर में इंकम टैक्स की ओर से 2 ज्वैलर्स के शोरूम पर दबिश दी गई

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर से सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है| जालंधर में इंकम टैक्स की ओर से 2 ज्वैलर्स के शोरूम पर दबिश दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इंकम टैक्स की टीम ने जिमखाना क्लब के सामने शहर के नामी निक्कामल ज्वैलर्स के परिसरों पर छापामारी की। वहीं लुधियाना केमनी राम बलवंत राय के भी आईटी विभाग ने दबिश दी है।टीमों ने इनके व्यापारिक प्रतिष्ठान, रिहायशी ठिकानों एवं दफ्तरों पर दबिश दी।

इस दौरान आयकर अधिकारी कारोबारियों के रिकार्ड, स्टाक की जांच कर रहे हैं। कई दस्तावेजों को आगे जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। रेड के संबंध में अभी अधिकारी कुछ जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। उनका तर्क है कि जांच के बाद ही पता चला पाएगा कि कितनी अघाेषित संपत्ति सामने आई है।आईटी विभाग की टीम दस्तावेज खंगलाने में जुटी हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी कोई जानकारी विभाग की ओर से नहीं दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि आईटी विभाग की टीम ने 5 जगहों पर दबिश दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस रेड में लुधियाना के अलावा जालंधर, चंडीगढ़ और अन्य शहरों से आए अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है। किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

कारोबारियों के स्टाफ के सदस्यों से भी आयकर विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान संपत्ति की खरीद बिक्री का भी ब्योरा लिया जा रहा है। इसके अलावा कंप्यूटरों में फीड डाटा को भी डाउनलोड किया जा रहा है। जांच के दौरान कई कच्ची पर्चियाें काे कब्जे में लिया गया है। कारोबारियों के बैंक अकाउंट एवं लाॅकरों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा स्टाक का खरीद बिक्री के साथ मिलान किया जा रहा है। इस रेड में विभाग को काफी अघोषित संपत्ति मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us