पंजाब(राहुल अग्रवाल):- पंजाब सरकार राज्य में गन कल्चर काबू करने को लेकर लगातार एक्शन मोड में है। पिछले दिनों गन कल्चर प्रमोट करने वाले ऐसे कई मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें जालंधर का मशहूर कुल्लहड़ पिज्जा कपल भी था। वहीं, अब ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है जहां पुलिस ने 10 साल के बच्चे पर FIR दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पिता सहित दो अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है पिता ने लगाई थी फेसबुक पर बच्चे की फोटो
दरअसल, पिता ने बच्चे की तस्वीर अपने फेसबुक प्रोफाइल लगाई थी। जिसमें वह हाथों में बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। इस पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने जांच शुरू की और इस मामले में एफआईआर दर्ज की। हालांकि बच्चा अभी नाबालिग है ऐसे में इस मामले में अभी कोई भी अधिक जानकारी नहीं दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है।