बठिंडा(राहुल अग्रवाल):- पंजाब में लुटेरों के हौसले किस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। खबर मिली है कि मौड़ मंडी में शुक्रवार सुबह कार सवार दो युवक एक आढ़ती की दुकान से लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए है । वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार आढ़ती विजय कुमार ने रोजाना की तरह घर के नीचे बनी दुकान को खोला था।
तभी दो युवक आई-20 कार पर सवार होकर आए। इस दौरान उन्होंने हथियारों के बल पर दुकान के अंदर रखी पेटी खोलकर लाखों रुपये लूट लिए और फरार हो गए। जानकारी मिली है कि पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान दुकान के नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, तो उसमें लुटेरे कैद हो गए है।