फरीदकोट(राहुल अग्रवाल):- पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या को लॉरेंस गैंग के शूटरों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आई है। इनमें 4 शूटर हरियाणा से और 2 शूटर फरीदकोट के बताए जा रहे हैं।
बता दें कि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहले ही अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड कर ले चुका है। फिलहाल पंजाब पुलिस के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
पंजाब पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों की धरपकड़ के लिए अलग अलग जिलों में छापामारी कर रही है। पुलिस टीमों ने फरीदकोट, खरड़ व बलौंगी समेत कई जगहों पर रेड की है। इसके अलावा फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद गैंगस्टरों का रिकॉर्ड खंगालने सहित हाल-फिलहाल में जमानत पर छूटे कैदियों की सूची भी तैयार की जा रही है, ताकि हत्यारों का पर्दाफाश हो सके।
उधर, परिवार ने प्रदीप सिंह का अंतिम संस्कार करने से इनकार किया है। परिवार ने इंसाफ मिलने तक संस्कार नहीं करने की बात कही है। वहीं पुलिस प्रदीप सिंह के परिजनों और डेरा कमेटी को मनाने के प्रयास में जुटी है, लेकिन पीड़ित परिवार में पंजाब सरकार और पुलिस विभाग के प्रति भारी रोष है।