मोगा(परवीन गोयल):- हमारे आदरणीय द्रोपति सिंगला जी पत्नी श्री अशोक सिंगला ने अपने जन्मदिवस को बड़े सादे ढंग से मनाया। उन्होंने मोगा रोटी बैंक क्लब की 101 दिन की चाय सेवा में अपना योगदान देकर अपना जन्मदिन मनाया।
ऐसे साधारण ढंग से जन्मदिन मनाने से हमें बहुत ही खुशी महसूस हुई और हम सभी की तरफ से दुआ है कि उनके जीवन मे खुशियां और तरक्की आती रहे।