मोगा(परवीन गोयल):- 23वाँ श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल जागरण दिनांक 3 दिसंबर, 2022 दिन शनिवार को सांय 7.00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री सनातन धर्म हरि मंदिर (रजि: ), प्रताप रोड़, मोगा में करवाया जा रहा है।
इस मौके पर भजन गायक सुश्री श्वेता अग्रवाल जी (रामगढ, झारखण्ड) और मास्टर नूर मेहरा (अमृतसर) को आमंत्रित किया गया है। श्री राधे श्याम भक्ति मण्डल (रजि:) मोगा की ओर से आप सभी को नव-वर्ष की शुभकामनाएँ