जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जनक नगर में उस समय हंगामा हो गया, जब रेड पार्टी के करिंदों के साथ मारपीट हुई। उजागर सिंह ने उन पर आरोप लगाया कि यह दोनों युवक उनके घर में घुसे और घर में उन्होंने बदतमिजी की।इसी बात को लेकर वहां पर हंगामा हो गया और मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। इस बारे थाना-5 की पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को थाने लाया। उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह रेड पार्टी के साथ चलते है, कुछ दिन पहले बिट्टु नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी रंजीश के चलते उनके साथ मारपीट हुई। दोनों तरफ से पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। उधर थाना प्रभारी परमिंदर सिहं का कहना है कि इस मामले में दोनों तरफ से शिकायतें आई है वह जांच कर रहे है, जो मामला सामने आएगा बनती कार्रवाही की जाएगी।