इन्कम टैक्स विभाग के इन्वैस्टीगेशन विंग की टीम द्वारा वीरवार सुबह 5 बजे सवेरा भवन के मालिक शीतल विज के सवेरा भवन, घर और फैक्टरियों, रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े नामी कारोबारी चंद्र अग्रवाल के घर और मिडास कार्पोरेट बिल्डिंग तथा शराब सिंडीकेट के दफ्तर पर रेड करके की गई सर्च शांतिपूर्वक खत्म हो चुकी है और किसी प्रकार का गतिरोध नहीं हुआ है।
इन कारोबारियों के घर, फैक्टरियों और अन्य प्रतिष्ठानों पर अब तक की यह सबसे लंबी 87 घंटे की सर्च है। अधिकारियों ने बताया कि इन्कम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स की डयूटी और इनके राइट्स का पूरा ध्यान रखता है और सिटीजन चार्टर को मद्देनजर रखते हुए विभाग कार्रवाई करता है। इस सर्च में भी इन सभी बातों का ध्यान रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में प्रैस कांफ्रैंस कर बड़ा खुलासा किया जाएगा।