मोगा(परवीन गोयल):- आप सभी धर्म प्रेमी भक्तों को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री श्याम प्रभु खाटू जी की असीम कृपा से 10वीं मूर्ति स्थापना दिवस पर भजन संध्या दिनांक 13 नवम्बर, 2022 दिन रविवार को रात्रि 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक खाटू धाम मन्दिर, आनन्द नगर रतन सिनेमा के सामने, मोगा में बड़ी धूमधाम से मनायी जा रही है।
यहाँ अखंड ज्योति 5 साल से प्रज्जवलित है। इस दौरान अटूट लंगर चलेगा। भव्य दरबार की शोभा देखने योग्य होगी। आप सभी भक्तजन इस शुभ अवसर पर सपरिवार सादर आमंत्रित है ।