Monday, December 23
Shadow

SFG क्लासिक रहा इस साल का सफल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप

Share Please

जालंधर कैंट :- (राहुल अग्रवाल) दीप नगर बिरिंग स्टेडियम में पहले बार नशे के खिलाफ एक जंग स्मार्ट फिटनेस गुरु क्लासिक बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन जो की 10 नवंबर 2024 को करवाया गया। जिसमें पूरे भारत भर से बॉडीबिल्डर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कंपटीशन में पदमा श्री प्रेमचंद डोगरा मिस्टर यूनिवर्स अर्जुना अवॉर्ड जी भी शामिल रहे। और उन्होंने SFG क्लासिक टीम की जम कर तरफ करते हुए कहा कि अगर पंजाब में ऐसे कंपटीशन होंगे तो जो बच्चे नशे में अपनी जिंदगी खराब कर रहे है। वो इसे देख जरूर नशे से बाहर आएंगे और तभी हमारा पंजाब उड़ता पंजाब से, रंगला पंजाब हो पाएगा। और पूरी SFG टीम को जिम एनिवर्सरी और कंपटीशन की बधाई दी । जिसमे ओपन पंजाब सिनोर बॉडीबिल्डिंग में 8 कैटेगरी शामिल थी। हर कैटेगरी में टॉप 5 को कैश प्राइस,मेडल, ट्रॉफी, बैग शेकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । जिसके ओवरऑल चैंपियन रहे सुखदीप सिंह , बिगानेर बॉडीबिल्डिंग में भी टॉप 5 कैटेगरी निकली गई। जिसमें ओवरऑल चैंपियन रहे सूरज, और SFG जिम के ओवरऑल चैंपियन रहे योगेश ठाकुर, वूमेन स्पोर्ट्स मॉडल की गोल्ड मेडलिस्ट रही कामिनी नाहर । मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर , मोंटू सभरवाल, समाज सेवी पास्टर गौरव , अनवर। इस मौके पर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन से कुलप्रीत सिंह, रोहित अरोड़ा, विशाल कुंद्रा, गुरमीत सिंह, बाबा जी योगेश कटियाल वरिंदर शर्मा, पवन कश्यप, अनीश ठाकुर कुमार टोनी सिंह मौजूद रहे। आए हुए सभी एथलीट्स ने SFG क्लासिक बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन की जम के सहारना की और कहा कि इस साल का यह सबसे अच्छा कंपीटीशन है। नवनीत सिंह कैशियर इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन IBBF, मोनू सभरवाल जनरल सेक्रेटरी पंजाब, सुखदेव सिंह सोढ़ी प्रेसिडेंट पंजाब, रघुराज शर्मा वाइस प्रेसिडेंट, अमरजीत सिंह जनरल सेक्रेटरी लुधियाना, गुरमीत कौर, अंजना, राजपाल, रंजीत पॉल, पर्वजोत, मदन, अशोक राणा ,जसप्रीत लकी ,प्रवीण कुमार महाजन, मिस्टर माइकल और अन्य IBBF के सदस्य मौजूद रहे

Call Us