Tuesday, December 24
Shadow

जालंधर में जिम के बाहर चली गोलियां, बाइक सवार दो लोगों ने किया हमला, खंगाली जा रही सीसीटीवी

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर में एक बार फिर गोलियां चली हैं। वहीं, अब मामला मकसूदां के इलाके के पास से आया है। जहां सुबह करीब 10 बजे खालसा फिटनेस जिम के बाहर किसी पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए दो लोगों ने गोलियां चलाई, लेकिन गोली रवॉल्वर के बीच में ही फंस जाती है।

घटना की जानकारी देते अंकुश ने कहा कि प्रधान पकंज पाल की ओर से नशा रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वह करतारपुर से रोज जिम लगाने आते है। इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से धमकाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एससी एक्ट के पर्चे रद्द करवाने के काम प्रधान की ओर से किए जा रहे है। ऐसे में हो सकता है कि यही रंजिश रखते हुए आरोपियों ने गोलियां चलाई हो।

गनीमत रही की घटना के दौरान कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। घटना की जानाकरी मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई श्याम लाल ने कहा कि उन्हें सुबह 10 बजे के करीब गोली चलने की सूचना मिली थी कि जिम के बाहर गोली चली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि जिम के बाहर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। एएसआई ने कहा कि इस घटना को अंजाम दो व्यक्तियों की ओर से दिया गया है। प्रधान रोजाना की तरह जिम पर आया था। इस दौरान 2 व्यक्ति आए और एक ने पीछे से उस पर गोली चलाई। इस दौरान प्रधान ने कहा कि उसने अपना लाइसेंसी हथियार निकाल लिया। जिसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने कहा कि दोनों के मुंह ढके हुए थे। असलहा जब्त करने को लेकर प्रधान ने कहा कि जांच अधिकारी कह रहे है कि उन्हें उच्च अधिकारियों का आर्डर आया है, इसलिए उसका असलहा जब्त किया जाएगा। पीड़ित ने कहा कि उसे पहले से धमकियां भरी कॉल मिल रही है, ऐसे में अगर उसकी जान चली जाती है तो उसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।

Call Us