जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनावों का बिगुल बज चुका , इसी के चलते उम्मीदवारों ने भी अपनी कमर कस ली है। दीपनगर के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 14 में आप पार्टी के नेता मोंटू सभ्रवाल वार्डवासियों की पहली पसंद बन चुके हैं।
समाज सेवा में हर समय तैयार रहने वाले मोंटू सभ्रवाल ने दीपनगर सहित वार्ड नंबर 14 में बहुत विकास कार्य किए हैं जिसके कारण वह कम समय में ही जनता की पहली पसंद बन गए हैं। मोंटू सभ्रवाल ने अपने इलाके में सड़को के निर्माण, लाईट, सीवरेज व्यवस्था तथा पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को दी है। इसके साथ ही ज़रुरत मंद परिवारों को वित्तीय सहायता सहित मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान करते रहे हैं। मोंटू सभ्रवाल ने एनकाउंटर टाईम्स के सम्पादक से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में आप पार्टी बहुत बड़ी जीत हासिल करेगी और निगम में आप पार्टी का नेता ही मेयर पद पर आसीन होगा। मोंटू सभ्रवाल ने कहा कि मैडम राजविंदर कौर की कड़ी मेहनत ही नगर निगम चुनावों में बड़ी जीत का कारण होगी। उन्होंने जालंधर हल्के में विकास कार्य करके जनता के दिलों में अपनी जगह बना ली है।