जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- भीम संघर्ष कमेटी का जालंधर में विस्तार किया गया जिसके संबंध में एक बैठक का आयोजन हुआ ये बैठक भीम संघर्ष कमेटी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष संदीप पासी जी की अध्यक्षता में हुई जिसमे जालंधर कैंट लाल कुर्ती से समाज सेवी श्री विशाल कश्यप(विक्की)जी को जालंधर का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ओर उनको सारी कमेटी की तरफ से बधाई दी गयी ,इस मौके पर विशाल कश्यप जी ने भरोसा दिलाया की वह हमेशा समाज की भलाई के लिये कार्य करते रहेंगे ।इस मौके पर संदीप पासी जी के साथ सोनू दिनकर जी,टोनी खोसला जी ,अनिल कुमार(शुभम),विजय कश्यप जी,पवन ,विक्की पासी,लक्श पासी, बिरजू, जय किशन, फागुन कश्यप, मोहित अटवाल और बाकी कमेटी मेंबर्स मौजूद रहे।