Thursday, July 31
Shadow

भाजपा पार्टी के उम्मीदवार शिवम शर्मा वार्ड नंबर 12 के सर्वप्रिय उम्मीदवार

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 12 से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार शिवम शर्मा पूरे वार्ड के सर्वप्रिय उम्मीदवार बन चुके हैं हर जगह से उन्हें विश्वास और सहयोग मिलता दिख रहा है।डोर टू डोर सर्वे के दौरान भारी बहुमत मिलता दिख रहा है हर व्यक्ति उनके वोट मांगने आने पर भरपूर स्वागत कर रहे है । जिससे साफ अंदाजा लग रहा है कि लोग वार्ड नंबर 12 में एक तरफा मुकाबले कर रहे हैं और जीत निश्चित ही BJP उम्मीदवार शिवम शर्मा की झोली में पड़ेगी।f

Call Us