Monday, December 23
Shadow

वार्ड नंबर 14 वोटरों का जोश और विश्वास मोंटू सभरवाल के साथ

Share Please

जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) वार्ड 14 से आप प्रत्याशी मोंटू सभरवाल ने मंगलवार को तूफानी दौरा किया और हंगामा मीटिंग के करके लोगों से वोट अपील की। वह सुबह से शाम तक अपने वार्ड में आते इलाकों में नुक्कड़ मिटेंगे कर रहे हैं। उन्हें लोगों का भारी समर्थन और प्रेम मिल रहा है। इन इलाकों में आपको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों का विश्वास है कि आप और आप प्रत्याशी किवाड़ के विकास करवा सकते हैं। इसलिए वह आप प्रत्याशी को बहुमत से जीत दिलाएंगे। इस दौरान आप नेता ने मोंटू सभरवाल के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया।

Call Us