Monday, December 23
Shadow

जालंधर कैंट वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मोंटू सभरवाल के हक में विशेष मीटिंग करवाई गई

Share Please

जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 14 में एक तरफा मुकाबले होता जा रहा है। मोंटू सभरवाल विरोधी पार्टियों से प्रचार में काफी आगे चल रहे हैं। जिसके कारण हर तरफ मोंटू सभरवाल दी बल्ले बल्ले बाकी सब थले थले हो रही है। मोंटू सभरवाल और उनके समर्थको द्वारा पूरे वार्ड में डोर टू डोर सर्वे जारी है। जिसमें हर जगह उनको भरपूर सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। और यह साफ प्रतीत हो रहा है कि 21 दिसंबर को होने जा रहे नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 14 से मोंटू सभरवाल ही भारी वोटो से जीत प्राप्त करेंगे।

Call Us