जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल ) :- नगर निगम के चुनाव में दीपनगर में मुकाबला हर जगह देखा जा रहा है परंतु वार्ड नंबर 14 में निगम चुनाव हेतु आप उम्मीदवार मोंटू सभरवाल के प्रचार की बढ़ती लहर में वार्ड के समीकरण बदलने शुरू कर दिए हैं। जिससे इसकी बढ़त को देखते हुए विरोधियों ने घुटने टेकने शुरू कर दिए और उनकी जिसको इतिहास बनाने के लिए सभी इसके साथ होते हुए नजर आ रहे हैं।