Monday, December 23
Shadow

वार्ड 14 में मोंटू सभरवाल की आंधी में विरोधियों के हौसले हुए पस्त

Share Please

जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल ) :- नगर निगम के चुनाव में दीपनगर में मुकाबला हर जगह देखा जा रहा है परंतु वार्ड नंबर 14 में निगम चुनाव हेतु आप उम्मीदवार मोंटू सभरवाल के प्रचार की बढ़ती लहर में वार्ड के समीकरण बदलने शुरू कर दिए हैं। जिससे इसकी बढ़त को देखते हुए विरोधियों ने घुटने टेकने शुरू कर दिए और उनकी जिसको इतिहास बनाने के लिए सभी इसके साथ होते हुए नजर आ रहे हैं।

Call Us