Friday, March 14
Shadow

जालंधर में पेट्रोल पंप पर फायरिंग, हजारों रुपये की लूट, इलाके में दहशत

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने गोलियां चलाकर करीब 35 हजार रुपए की नकदी लूट ली और फरार हो गए। सारे घटनाक्रम का बुधवार देर शाम CCTV सामने आया।

जिसमें बाइक सवार लुटेरे वारदात कर मौके से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं। जालंधर देहात पुलिस के थाना आदमपुर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के लिए कोशिश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के मालिक पुष्पिंदर सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत उन्होंने थाना आदमपुर की पुलिस को दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए थे।

जिन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पंप से करीब 35 हजार रुपए की नकदी अपने साथ लेकर फरार हुए हैं। सभी आरोपी अपना मुंह ढक कर पंप पर आए थे। आरोपियों ने जाते जाते करीब 4 रौंद फायरिंग की।

सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें पहले बाइक पर सवार तीन लुटेरे आते हे। जहां पहले से ही एक सिख व्यक्ति पेट्रोल डलवा रहा था।

इतने में आरोपियों ने आते ही पिस्टल निकाल ली और पेट्रोल पंप मौजूद कर्मचारी पर तान दी। पीड़ित ने आरोपियों को नकदी दे दी और अपनी जान बचाई। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Call Us