Wednesday, October 15
Shadow

जालंधर में तीन सगे भाइयों पर जानलेवा हमला,एक की हत्या

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर में देर रात करीब एक दर्जन हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो भाइयों को इलाज के लिए जालंधर पठानकोट हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रामा मंडी थाने की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार रात 10:45 बजे रामा मंडी थाने के अंतर्गत आने वाले सुच्ची पिंड में हुई। तीनों भाइयों पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया। मृतक की पहचान सुच्ची पिंड निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई है। वहीं भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।

मंदीप सैर करने के लिए घर से निकला था

मिली जानकारी के अनुसार मंदीप सिंह खाना खाने के बाद सैर करता हुआ अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचा था। जहां तीनों भाई और उनके पिता जयराम बैठे बातें कर रहे थे। तभी काले रंग की स्कॉर्पियो में साथियों सहित सवार होकर आए प्रिंस नामक युवक उनकी दुकान के पास ढाबे में बैठी एक महिला से पता पूछने लगा, जब मनदीप दुकान से बाहर निकला तो प्रिंस ने साथियों सहित मनदीप पर तेजधार हथियारों से वार करना शुरू कर दिया।”

Call Us