Saturday, August 30
Shadow

जालंधर कैंट दीपनगर में हुआ भयानक एक्सीडेंट

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दीपनगर में रविवार दोपहर एक कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मारी थी जिससे स्कूटी रही महिला व उसके पीछे बैठी एक छोटी लड़की घायल हो गई।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी में पड़े सामान से लग रहा था, की दोनों बाजार में खरीदारी के लिए आई थी।

स्थानीय लोगों ने घटना के बाद कार चालक का पीछा किया और उसे जीटी रोड पर पकड़कर परागपुर चौकी के हवाले कर दिया।

Call Us