जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :रैनक बाजार में उस समय भारी हंगामा हो गया जब सामान वापिस करने आई महिला के साथ दुकानदार के बाहर लगे फड़ीवाले विक्रेता के साथ बहसबाजी हो गई। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि मार्किट में भारी मात्रा में लोग एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि महिला पायजामा बदलाने के लिए आई थी। जिसको लेकर दुकानदार और महिला में काफी विवाद हो गया। इस दौरान फड़ीवाले द्वारा ग्राहक को थप्पड़ जड़ दिया गया। जिसके बाद महिला द्वारा विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया गया। विवाद बढ़ता देख घटना की सूचना थाना 4 की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां फड़ीवाले ने माफी मांग कर ग्राहक से जान छुड़वाई। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें महिला और फड़ीवाले द्वारा पुलिस की मौजूदगी में हंगामा किया गया।
इस घटना के दौरान बाजार में ट्रैफिक जाम हो गया। आरोप है कि महिला के साथ आए कुछ युवकों को फड़ीवाले ने मारने की धमकी दी। जिसके बाद महिला फड़ीवाले को धक्का देते हुए उसे हाथ लगाने का कह रही है। बताया जा रहा है कि बाजार में काफी देर तक हंगामा चला। जिसके बाद फड़ीवाले द्वारा थाने में जाकर माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।