जालंधर ( राहुल अग्रवाल) : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नशे के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पिछले दो दिनों में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करी और अवैध नशे के कारोबार में लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कमिश्नर ऑफ पुलिस, श्रीमती धनप्रीत कौर (आईपीएस) ने जानकारी दी कि शहर के कई इलाकों में लक्षित छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप 7 एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गईं। बरामदगी में 52.28 ग्राम हेरोइन, 845 नशीली गोलियां और एक एक्टिवा स्कूटर शामिल है। पुलिस ने नशे के दलदल में फंसे 29 व्यक्तियों को सुधार के उद्देश्य से नशा मुक्ति केंद्रों में भी दाखिल करवाया। सीपी जालंधर ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में नशे की जड़ को समाप्त करने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि शहर को पूरी तरह नशामुक्त बनाया जा सके।