Friday, August 29
Shadow

जालंधर कैंट श्री राम लीला कमेटी की ओर से कमिश्नर ऑफ़ पुलिस श्रीमती धनप्रीत कौर जी को विजय दशमी मोत्सव के लिए निमंत्रण दिया गया।

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट श्री राम लीला कमेटी जालंधर कैंट की ओर से कमिश्नर ऑफ़ पुलिस जालंधर श्रीमती धनप्रीत कौर जी को 100वा विजय दशमी मोत्सव 2025 के लिए निमंत्रण दिया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया की इस बार का आयोजन बहुत ही भव्य होगा और इस बार 100 फ़ीट का रावण,85 फ़ीट का मेगनाथ,85 फ़ीट का कुम्बकरण और भव्य लंका होगी और आतिशबाजी भी देखने योग्य होगी। इस मोके पर श्री अशोक सरीन हिक्की, श्री जॉर्ज सागर, श्री शिवम् शर्मा,श्री कनिष्क अग्रवाल कानू,श्री मोहित शर्मा,श्री चेतन गर्ग,श्री कुमार जैन ,श्री हरसिमरन सिंह आदि मौजूद रहे।

Call Us