Friday, August 29
Shadow

जालंधर कैंट श्री गणपति उत्सव सेवा मण्डल (रजि.) की ओर से 18 वाँ श्री गणपति उत्सव 27 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं।

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री गणपति उत्सव सेवा मण्डल (रजि.) जालन्धर छावनी की ओर से 18 वाँ श्री गणपति उत्सव एवं विसर्जन समारोह 27 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। 27 अगस्त बुद्धवार मूर्ति स्थापना एवं नगर परिक्रमा 6 सितम्बर शनिवार मूर्ति विसर्जन समारोह आरती – प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे एवं सांयकाल 8:00 कीर्तन 4 सितम्बर वीरवार) -7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजक करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम 5 सितम्बर (शुक्रवार) – 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजक :- श्री श्याम मित्र मण्डल स्थानः- श्री बड़ा मन्दिर, मोहल्ला नं.10, जालन्धर छावनी आरती और प्रसाद के लिए दिए हुए नंबरों पर संपर्क करें मंडल संपर्क सूत्र 98727-65524, 98880-11273, 98144-82765, 99154-32345

Call Us