Tuesday, October 14
Shadow

रमन अरोड़ा का रिमांड ख़त्म,अदालत में पेश,अब सुनाया गया ये फैसला

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर MLA रमन अरोड़ा का तीन दिन का पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद आज उन्हें दोबारा से अदालत में पेश किया गया है, जहा पर पुलिस ने दलील दी कि उनसे पूछताछ में कई अहम ख़ुलासे ओर जानकारियाँ मिलेंगी जो अभी भी पूछताछ के ओर दिन दिए जाएँ जिसके बाद अदालत ने रमन अरोड़ा का तीन दिन का पुलिस रिमांड फिर से दे दिया है। जिससे साफ है कि रमन अरोड़ा के खिलाफ कई सबूत जुटाने में पुलिस जुटी हुई है।

Call Us