जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशा तस्कर जालंधर कोर्ट से फरार हो गया मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के कोर्ट परिसर में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार एक नशा तस्कर आरोपी पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी का नाम रमित मितरा बताया जा रहा है जो लम्मा पिंड चौक का रहने वाला है घटना थाना बारादरी क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार आरोपी को एएसआई लखविंदर सिंह और महिला कांस्टेबल संदीप कौर अदालत में पेशी के बाद वापस थाने ले जा रहे थे, तभी उसने दोनों को धक्का देकर हाथ छुड़वाया और कोर्ट परिसर से भाग निकला पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा उसकी तलाशी शुरू कर दी गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।