Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर कैंट में पीएम मोदी के लिए जनता का हित सर्वोपरि: भाजपा वर्करों ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस :-अमरजीत अमरी

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में मनाया। इस दौरान उपस्थित भाजपा वर्करों को संबोधित करते हुए पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने उन्नति के क्षेत्र में कई देशों को पछाड़ दिया है। इसकी वजह यह है कि पीएम मोदी सेवा के संकल्प के साथ हर कार्य करते हैं। जनता का हित ही उनके लिए सर्वोपरि है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इतने यशस्वी प्रधानमंत्री मिले हैं। अमरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ परमपिता परमात्मा से कामना की कि मोदी सदैव स्वस्थ व दीर्घायु रहें और इसी तरह हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें। मंडल अध्यक्ष शिव दर्शन अब्बी ने उपस्थित सभी भाजपा नेताओं को पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के जनसेवा के जज्बे को हर भाजपा कार्यकर्ता को अपने जीवन में उतारना होगा। मोदी ने समाज के हर उस वर्ग के जनहितैषी योजना बनाकर उसको लागू किया है जिस वर्ग को पूर्व सरकारों ने नजरअंदाज किया था। पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखते हैं और हमने भी इसी का अनुसरण करते हुए मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर मनीषा जैन, अंकुर गोयल, मीनू शर्मा, बॉबी जिंदल, दक्ष जिंदल ,संजीव जम्वाल, संजीव भास्कर, इंद्र कालड़ा, अशोक, वीके कन्नौजिया, संजय गोयल, नरेश गुप्ता, जतिंदर कपिल, इंद्र ग्रेवाल, मदन मोहन, विक्की अरोड़ा, शोभित, रवि गोयल, धर्मेंद्र भूटानी, कुमार जैन, पंकज, बलदेव, लक्ष्य जिंदल, किशन मदान, चेतन गर्ग, मनोज, रजिंद्र महेंद्रू, जतिन गुलाटी, मनीष जिंदल, मदन मोहन चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

Call Us