जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट के इलाका दीपनगर में दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी का महिला विंग का गठन किया गया और सभी की सर्व समिति से प्रीति देवी को प्रधान नियुक्त किया गया और शिवानी को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया इस मौके पर इलाका निवासियों के कई समस्याओं को सुना गया और सरकार से उनका पहला दर्जे पर हल करवाने का मैनेजमेंट की तरफ से आश्वासन दिया गया
इस मौके पर चेयरमेन कर्नल स्वर्ण सिंह और जनरल सेक्रेटरी समाजसेवी पास्टर गौरव मसीह जी और सूबेदार लखविंदर सिंह प्रधान विनोद नौनी जी मेजर अवतार सिंह जी अनवर जी और सभी मैनेजमेंट मेंबर साहिबान ने सहमति दी और सभी इलाके के निवासी मौजूद थे