Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर कैंट संसारपुर में हाकी से पीट-पीटकर कुत्ते की हत्या,पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और 303 बीएनएस के तहत पर्चा दर्ज किया

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट के संसारपुर में एक व्यक्ति (सरनजीत सिंह उर्फ सोनी) की ओर से गली में रह रहे कुत्तों पर हाकी से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमले में एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

अंजू ने थाना कैंट में दी शिकायत में बताया कि व्यक्ति ने शराब के नशे में हाकी से कुत्तों पर हमला किया। सूचना ओर शिकायत मिलने पर एएसआइ राजिंदरपाल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और 303 बीएनएस के तहत (सरनजीत सिंह उर्फ सोनी) पर पर्चा दर्ज किया गया । संसारपुर वासियों ने जालंधर कैंट पुलिस और एसीपी. कैंट बबनदीप सिंह  का धन्यवाद किया ।

Call Us