Tuesday, October 14
Shadow

गांव बमियावाल और धीना में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव बमियावाल और गांव धीना में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया। इस मौके पर विशेष रूप से नतमस्तक होने के लिए भाजपा मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज, जालंधर महामंत्री भाजपा अशोक सरीन अपने साथियों सहित पहुंचे। जिनका प्रबंधक कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।। मंडल 17 प्रधान सागर जॉर्ज ने भगवान वाल्मीकि जी महाराज के आगे माथा टेका और सभी कमेटी सदस्यों को इस पावन दिवस की बधाई दी और कहा कि सृष्टि रचित भगवान वाल्मीकि जी महाराज पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर सुमन मट्टू राजकुमार राजू ,सुनील कुमार , निक्का, बलविंदर कौर, पलविंदर कौर, इलियास, जोगी पाल प्रधान गांव धीना, अशोक कुमार, सुखराज पंजाब, सनी गारो, सुशील मट्टू ,जसविंदर लाडी, अजय ,राकेश दत्त, दीपक, राजेश भट्टी, अरुण आदि उपस्थित थे।

Call Us