जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया, कार चालक भागने की कोशिश में तो सफल हो गया पर टक्कर के बाद थार को भीषण आग लग गई। घटना जालंधर होशियारपुर रोड की है जहां एक्टिवा सवार दो लोग जा रहे थे कि उन्हें टक्कर मार दी, घटना के बाद लोगों ने बताया कि थार की स्पीड तेज थी जिस कारण ये हादसा हुआ। एक्टिवा सवार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
