Monday, January 19
Shadow

वार्जा गेट रामा मंडी से सुबह अनपचंत लाश मिली

Share Please

जालंधर कैट: (राहुल अग्रवाल) :जालंधर कैंट में पढ़ते वार्जा गेट       (रामा मंडी) से सुबह लाश मिली है। एएसआई राजेंद्र पाल ने बताया कि उन्हें यह लाश लावारिस हालत में मिली है। और उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह लाश मिली तब लाश का सिर किसी एक्सीडेंट की वजह से कुचला जा चुका था जिस कारण लाश की पहचान नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस लाश की पहचान है या कोई सूचना है तो जालंधर कैंट थाना में संपर्क करें।

Call Us