Tuesday, December 24
Shadow

जालंधर में फाल्ट ठीक करने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में बिजली ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है। यह घटना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे वर्कशॉप चौक की बताई जा रही है। जहां ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे लाइनमैन को करंट लग गया है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। घटना की वीडियो भी सामने आई है।

घटना के बारे में प्रेम कुमार ने बताया कि उन्हें वर्कशॉप चौक के पास बिजली में वोल्टेज की समस्या की शिकायत मिली थी। जिसके बाद वह 5 लोगों की टीम के साथ ट्रांसफार्मर चैक करने के लिए पहुंचे। जब चैकिंग की तो पता चला कि ट्रांसफार्मर में फॉल्ट है।

उन्होंने आगे बताया कि फाल्ट का पता लगने के बाद तुरंत हेडक्वार्टर फोन करके बिजली की सप्लाई रोकने को कह दिया। इसके बाद संजीव कुमार और उसका एक साथी फॉल्ट ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गए और अपना काम करने लगे।

जेई प्रेम कुमार ने आगे बताया कि जब संजीव फाल्ट को ठीक करके नीचे उतरने लगा तो अचानक बिजली की तारों में करंट आ गया। जिसने संजीव को चपेट में ले लिया और वह बुरी तरह से झुलसकर नीचे गिर गया। जब उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी है और वह मामले की जांच कर रही है।

जेई ने आगे बताया कि संजीव कुमार एक साल पहले कच्चे तौर पर लाइनमैन के तौर पर काम कर रहा था। वह लम्मा पिंड के हरदीप सिंह नगर का रहने वाला था और उसके 2 बच्चे भी थे

Call Us