जम्मू-कश्मीर (राहुल अग्रवाल) : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एलओसी पर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। बुधवार को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के अंतर्गत आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, सेना के जवानों ने आतंकियों के इस प्रयास को विफल कर दिया गया है। फिलहाल यहां आतंकियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।