Monday, December 23
Shadow

ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेने पर SHO सहित दो मुलाजिमों के खिलाफ मामला दर्ज, SHO गिरफ्तार

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत आते थाना रामा मंडी के SHO पर ढाई लाख रुपए रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ दो मुलाजिम और भी मामले में नामजद किए गए हैं। जिसमें से SHO राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी राजेश से रिश्वत लिए हुए ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। एसएचओ ने रिश्वत ग्रैंड स्पा केंद्र के मालिक राजेश कुमार उर्फ साबी से ली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले को दबाने के लिए SHO ने ढाई लाख रुपए का किया था सौदा

 जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि 6 तारीख को एसीपी सेंटर निर्मल सिंह के आदेशों पर थाना रामा मंडी के SHO राजेश कुमार ने ग्रैंड स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कुछ लोगों को राउंड अप कर दकोहा चौकी लेकर आए थे। जहां पर राजेश कुमार ने स्पा मलिक के साथ मामले को दबाने के लिए ढाई लाख रुपए का सौदा किया था और रिश्वत लेकर मामले को दबा दिया था। इसके बारे में सूचना मिलते ही आरोपी राजेश कुमार और दो मुलाजिमों के खिलाफ मामला दर्ज कर वीरवार की देर रात को SHO राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। रिश्वत के ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

Call Us