कैंट विधानसभा क्षेत्र जल्द होगा विकास,बनाएंगे “स्मार्ट क्षेत्र” : राजविंदर कौर
चेयरमैन राजविंदर कौर थिआरा तथा चेयरमैन मंगल सिंह दीप नगर से करवाएंगे विकास की शुरुवात
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- आम आदमी पार्टी दीप नगर के युवा नेता मोंटू सभ्रवाल इलाके की समस्याओं को लगातार हाईकमान तक पहुंचा कर इलाके के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। अब उन्होंने दीप नगर की सड़क बनाने तथा सीवरेज,पानी,गलियों तथा पार्क की समस्याओं को लेकर आप नेत्री एवं पंजाब कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की नवनियुक्त चेयरमैन राजविंदर कौर थिआरा तथा पंजाब एग्रो कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मंगल सिंह से मुलाकात की। उन्होंने दोनों वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देते हुए बताया कि दीप नगर की टूटी सड़क की वजह से कैसे आम जनता तथा दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों के कामकाज में सबसे बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर स्थानीय राम बाग शिवपुरी मंदिर में लाखों की संख्या में शिव भक्त बाबा भोले का आशीर्वाद लेने को पहुंचते है और टूटी सड़क होने की वजह से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने आप नेताओं से जल्द से जल्द इलाके का संपूर्ण विकास एवं सड़क,गालियां आदि बनाने का आग्रह किया।
मैडम राजविंदर कौर ने सारा हाल जानने के बाद मोंटू सभ्रवाल को आश्वाशन दिया कि वे कैंट क्षेत्र का विकास जल्द करवाकर उसे स्मार्ट क्षेत्र बनाएंगे।उससे पहले मार्च तक दीप नगर की सड़क को पूरी तरह से नया बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल महाशिवरात्रि पर्व से पहले भक्तों को कोई भी असुविधा न हो उसके लिए सड़क को पूरी तरह से लेबल करके,गढ्ढों को भरकर सारी सड़क को एक समान बराबर करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार अपने किए हुए वायदों को पूरा करेगी।जो कार्य पुरानी सरकारों ने नही किया उससे अधिक हम करके दिखाएंगे।इस दौरान उनके साथ उपस्थित चेयरमैन मंगल सिंह ने भी मोंटू सभ्रवाल को इलाके के सम्पूर्ण विकास का भरोसा दिलाया।राजविंदर कौर ने अंत में कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। मोंटू सभ्रवाल ने दोनों ही वरिष्ठ नेताओं का उन्हें समय देकर समस्याओं को सुनने तथा उसका समाधान करने का आश्वाशन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?