जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में आपको घर बैठे चालान कटे मिलेंगे, बस अब एक गलती आपको घर बैठे ही चालान बुगताएगी। जालंधर में क़रीब 1300 सीसीटीवी कैमरों को। गाने के बाद आज से हर गाड़ी कैमरे में क़ैद होगी। रेड लाईट जंप जैबरा लाईन से आगे वाहन सहित ऐसे कई चालान अब घर बैठे ही आएँगे, इससे पहले पुलिस नाकों पर लोग रोज़ाना पुलिस को ग़लत ठहराने थे या सिफ़ारिशें करते थे पर अब ये सब ख़त्म होने जा रहा है पूरे शहर में कैमरे चालू हो गए हैं पर चालान आज से बीएमसी चौक,गुरुनानक मिशन चौक सहित अंबेडकर चौक में चालान कटने शुरू हो गए है, वहीं एक दो दिन में पूरे जालंधर में इ चालान शुरू हो जाएँगे।