Tuesday, October 14
Shadow

बिना कपड़ों के Jalandhar का SHO भूषण कुमार! सामने आई महिला ने खोल कर रख दी सारी पोल

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर देहात के थाना फिल्लौर के पूर्व भूषण कुमार पर एक और महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला ने मीडिया को एक ऑडियो और वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग दी है, जिसमें SHO बिना कपड़ों के नजर आ रहा है। महिला का कहना है कि उसने पहले एक अन्य पीड़िता की खबर देखने के बाद हिम्मत जुटाई और अपनी बेटी के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर सामने आई महिला ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने पहले उसके पति और फिर उसकी बेटी से संपर्क करने की कोशिश की, बार-बार फोन और वीडियो कॉल किए, जिससे वे घर छोड़कर दूसरी जगह रहने को मजबूर हो गए।

वहीं, भूषण कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है और उनके खिलाफ गैंग बनाकर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि थाना हाई कोर्ट कैमरों से लैस है और रिकॉर्डिंग से सच्चाई सामने आ जाएगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल भी आई है।

Call Us