जालंधर(राहुल अग्रवाल) : जालंधर वेस्ट में एक बार फिर से गोली चलने की खबर है, बताया जा रहा है कि गली में अपनी माँ के घर आई महिला की कार को लेकर ये गोली चली है, पड़ोसी युवक प्रिंस ने पड़ोसी के दामाद को मात्र इसी बात को लेकर गोली मार दी कि उसने कार को सही ढंग से गली में खड़ा नहीं किया था। इनोवा गाड़ी के कारण दूसरी गाड़ी का निकलना मुश्किल था जिस कारण पड़ोसी को गाड़ी खड़ी साईड पर करने को कहा तो उसने मना कर दिया जिसके बाद पड़ोसी ने गाड़ी से हथियार निकालकर पहले सारी गाड़ी तोड़ दी बाद में गोली चलाई है जिससे एक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से एक गंभीर घायल है।
