जालंधर( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बुलंदपुर के पास पुलिस ने 2 युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों का पीछा किया। काफी दूर तक पीछा करने के बावजूद आरोपी नहीं रुके। इसी दौरान बुलंदपुर के पास दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिसमें दोनों शूटर तेजी और हर्ष घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें काबू में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार घायल हुए दोनों शूटर करवाचौथ के दिन बटाला में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। उल्लेखनीय है कि बटाला के खजूरी गेट चौक के पास इन शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जो 8 लोगों के लगी थी और मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
