जालंधर – (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें पुलिस और 2 गैंगस्टरों के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो गैंगस्टरों के गोली लगने की खबर है। इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। गैंगस्टर लंडा के समर्थक बताएँ जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस कमिश्नर को सूचना मिली थी कि गांव कंगनीवाल में कुछ बदमाश छीपे हुए है और हथियारों का सौदा होने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देशों पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने गांव कंगनीवाल में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने आगे से फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
इस क्रॉस फायरिंग में 1 बदमाश के गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों में एक युवक की उम्र 17 साल के करीब बताई जा रही है।