जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में चोरी की वारदातें बढ़ती हुई।एक पत्रकार के घर को बनाया निशाना चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं सरेआम दे रहे वारदात को अंजाम। कैमरामैन जतिन राजपूत के घर को चोरों ने बनाया निशाना । जिस संबंधी थाना कैंट में शिकायत दर्ज करवाई गई । जतिन राजपूत ने बताया कि वह ब्रिंग में अपने घर से कुछ समय पहले ही किसी काम से बाहर आया था और उसके पारिवारिक सदस्य धार्मिक स्थान पर गए हुए थे। तभी उसे पड़ोस के रहने वाले लोगों ने फोन किया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। जब उसने घर जाकर देखा तो उसके घर से गैस सिलेंडर, दो सोने की बालियां , चार चांदी के कंगन और नगदी गायब थे। इस संबंधी उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार सिलेंडर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस चोरी संबंधी एसीपी कैंट बब्बन दीप सिंह से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द ही चोरों को पकड़ उनपे कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।