Thursday, July 31
Shadow

जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी संकीर्तन करवाया गया ।

Share Please

जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी की निकाली गई और संकीर्तन करवाया गया । जिसमे सुरिंदर सिंह सोढ़ी जी को मोर छड़ी दे कर सम्मानित किया गया । जिसमे बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल अथवा बांके बिहारी मंडल,आरएसएस, का पूर्ण सयोग प्राप्त हुआ,कमेटी के सभी सदस्यों ने सबका ध्यावाद किया । निशानयात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की गई और कीर्तन शाम को बड़ी धूमधाम से हुआ और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव,गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला, शुभम गर्ग, गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ध्यावाद किया है

Call Us