जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में 06 अगस्त दिन बुधवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति द्वारा द्वादशी का संकीर्तन , श्री बड़ा मंदिर मैं करवाया गया ।
और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया बाबा के भजनों का गुणगान पलक दुग्गल,नितिन लाड़ला,राकेश कोचर, हिमांशु
वत्स,राधे दास,शुभम शर्मा द्वारा किया गया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे कमेटी के सदस्य गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव, गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, , पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला,अनुज शर्मा,आशु मित्तल , गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ध्यावाद किया है