जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि आज भगवान वाल्मीकि महाराज जी की पावन जोत वाल्मीकि तीर्थ से लाई गई है
जिसका स्वागत दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी की तरफ से फूलों की वर्षा के साथ किया गया इस अवसर पर दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी के प्रधान राजेश नाहर जी , अध्यक्ष लकी हंस जी, टीपू हंस जी, नवीन बारोट जी, गब्बर जी, रवि नाहर , संजू चौहान, भारत अटवाल, रोहित बारोट आदि उपस्थित रहे