Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर कैंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर सागर जॉर्ज ने की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की अरदास

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : विधानसभा मंडल 17 के भाजपा नेता और प्रधान सागर जॉर्ज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 में जन्मदिन पर कासमपुर पिंड में लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए अरदास करवाई गई और सागर जॉर्ज कहांजन-जन के प्रेरणास्त्रोत और विश्वपटल पर भारत की पहचान बने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ रहें और राष्ट्रसेवा में हमें मार्गदर्शन देते रहें। इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल अंगूरल विक्की सरीन रवि कासमपुर हैप्पी खुसरापुर सोनू जमशेद रामचंद्र रेहमानपुर अमन गिल संसारपुर लक्खा भोदा सपराई गोरा चितानी आदि लोग उपस्थित थे

Call Us