Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से रहमानपुर में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।ch

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से रहमानपुर में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप में जनरल चेकअप, ऑर्थो, गायनी, बीपी और शुगर की जांच की गई। साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को पाँच दिन की मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं।

यह कैंप अस्पताल के कुशल डॉक्टरों डॉ रूचि सिंह गौर डॉ रिद्धिमा की टीम द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ महिला मंडल 17 सुमन मट्टू.रहमानपुर से राम चंदर, ओमप्रकाश, और खु्सरोपुर से हैप्पी ओर नैना सनौफिअ कपिल करिश धीरज प्रीती भी उपस्थित रहे।

Call Us