Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर कैंट दीपनगर में विवेक यादव हैप्पी वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन नियुक्त

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ओबीसी डिपार्टमेंट में चेयरमैन पद पर नियुक्तियां की जा रहीं है जिसके तहत जालंधर कैंट के वार्ड नंबर 14 से समाज सेवक एवं आदर्श युवा जन समिति के अध्यक्ष विवेक यादव हैप्पी को वार्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया । एक कार्यक्रम दौरान विधायक परगट सिंह तथा ओबीसी डिपार्टमेंट जालंधर के चेयरमैन मनोज धनवाल ने विवेक को नियुक्ति पत्र देकर इसकी घोषणा की। विवेक यादव ने उन्हें मिली इस जिम्मेवारी के लिए विधायक परगट सिंह,मनोज धनवाल तथा पार्टी हाइकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और ओबीसी वर्ग तथा जनता की भलाई के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे।इस दौरान पूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह मिन्हास,उषा रानी,बलदेव राज अटवाल,रजनी मित्तल,भरत बत्रा,टीटू भसीन,जोगिंदर सिंह जोगा,राज कुमार तथा राजेश राजू उपस्थित रहे।

विवेक यादव को नियुक्ति पत्र सौंपते विधायक परगट सिंह तथा चेयरमैन मनोज धनवाल।

Call Us