जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट करने वाले श्याम करने वाले श्याम समिति की ओर से त्रयोदशी के मौके पर द्वादशी के शुभ मौके पर बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जनता छावनी में संकीर्तन करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज और जालंधर महामंत्री अशोक सरीन विकी विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा श्री श्याम बाबा जी का गुणगान किया गया। मंडल मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज ने समिति को बधाई देते हुए कहा कि धर्म के कार्य में यह समिति हर समय आगे रहती है और सभी कैंट के प्रभु भक्तों से इस समिति का बहुत ही स्नेह है। महामंत्री अशोक सरीन ने कहा कि श्री श्याम बाबा जी की असीम कृपा कैंट निवासियों पर सदैव बनी रहेगी क्योंकि केंट की जनता धर्म के सभी कार्यक्रम बहुत ही श्रद्धा एवं उत्साह सहित करते हैं इस मौके पर कमल अग्रवाल, गुरदीप सिंह लांबा, कुणाल गर्ग, सुधीर सिंगला, आशु मित्तल, निशांत गोयल, हिमांशु शर्मा, अनुज गोयल, हिमांशु वत्स, राधा दास, अमित अरोड़ा आदि उपस्थित है।