जालंधर केंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट वाल्मीकि सभा मोहल्ला नंबर 32 भगवान वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में प्रभु भक्तों ने उपस्थित होकर भगवान वाल्मीकि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर भाजपा नेता मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज अपने साथियों सहित विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका और वाल्मीकि सभा की ओर से स्वागत किया गया और उन्हें मंदिर परिसर में सिरोंपा भेंट किया गया। इस पर सागर जॉर्ज में कैंट वाल्मीकि सभा के प्रधान हरदयाल नाहर ,तरसेम नाहर,त्रिलोचन नाहर , राजेश नाहर, हरदेव नाहर ,विकास नाहर ,मक्खन थापर ,मदनलाल, जीतराम एवं कमेटी का धन्यवाद किया। सागर जॉर्ज ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज के दिए हुए विचारों पर चलने वाले लोग हमेशा कामयाब और यश को प्राप्त करते हैं। इस मौके पर बिल्लू गौरव, हैप्पी जमशेर , सनी धीना आदि उपस्थित थे।